छत्तीसगढ़रायपुर

शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने नवा रायपुर निवास में सुना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का 128वां एपिसोड  

रायपुर, 30 नवंबर 2025। शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने आज नवा रायपुर स्थित अपने निवास में वरिष्ठ नागरिकों और समाज प्रमुखों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड को सुनकर इसे अत्यंत प्रेरणादायी बताया।

प्रधानमंत्री द्वारा साझा किए गए नवाचार और उपलब्धियाँ प्रेरणा का स्रोत – श्री यादव

श्री यादव ने कहा कि आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई उपलब्धियों का उल्लेख प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरक है। प्रधानमंत्री ने

खाद्यान्न उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी,शहद प्रसंस्करण की उन्नत विधियां एवं उत्पादन वृद्धि, नौसेना सशक्तिकरण और नेवल म्यूज़ियम,नेचर फॉर्मिंग का महत्व, सऊदी अरब में पहली बार सार्वजनिक मंच पर गीता वाचन, लातविया व अन्य देशों में भव्य गीता महोत्सव, जैसे विषयों पर देश को गौरवान्वित करने वाली महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का दूरदर्शी नेतृत्व देश को आत्मनिर्भरता, नवाचार और सतत विकास की ओर अग्रसर कर रहा है।

देश किसान, युवा और हर वर्ग के लिए सुख-समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर रहा है – शिक्षा मंत्री

कार्यक्रम के बाद  लोगों के साथ चर्चा करते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश का हर वर्ग

किसान, युवा, महिला, वैज्ञानिक और खिलाड़ी—सुख, समृद्धि और विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत को विश्व समुदाय में अग्रणी बनाने के लिए हर नागरिक को ‘वोकल फॉर लोकल’, नवाचार, पर्यावरण संरक्षण और गुणवत्ता आधारित विकास को अपनाना होगा।

मन की बात’ राष्ट्र की सामूहिक चेतना का मजबूत माध्यम

शिक्षा मंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र की सामूहिक चेतना का उत्सव बन चुका है। यह देश की सकारात्मक कहानियों, श्रेष्ठ प्रयासों और जमीनी नवाचारों को राष्ट्रीय पहचान दिलाता है।

श्री यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रेरणादायी विचार आज के भारत के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री के संदेशों को आम जनता तक पहुँचाएँ और राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!