जिले में लिंग आधारित हिंसा समाप्ति हेतु चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

जांजगीर-चांपा 02 दिसम्बर 2025। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लिंग आधारित हिंसा समाप्ति हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के सरस्वती शिशु मंदिर, बलौदा में लिंग आधारित हिंसा समाप्ति हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में लिंग आधारित हिंसा के मुद्दों पर चर्चा करते हुए छात्राओं को समाज में बेटियों की सकारात्मक भूमिका, लैंगिक समानता और महिलाओं के प्रति सम्मान के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण पर नियंत्रण, आत्मसम्मान बढ़ाने, रचनात्मक गतिविधियों में ध्यान लगाने, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, तनाव प्रबंधन तथा चाइल्ड लाइन, नवा बिहान व बाल संरक्षण इकाई के बारे में जानकारी दी गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों, महिलाओं एवं बालिकाओं पर होने वाली विभिन्न प्रकार की हिंसा, महिलाओं के कानूनी अधिकार, घरेलू हिंसा, महिला सशक्तिकरण तथा सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं (परामर्श, चिकित्सकीय सहायता, विधिक सहायता, पुलिस सहायता एवं आपातकालीन आश्रय) के बारे में बताया गया। महिला हेल्पलाइन 181, डायल 112 और चाइल्ड लाइन 1098 की जानकारी भी दी गई। साथ ही बाल विवाह के दुष्परिणाम, गुड टच-बैड टच, पॉस्को अधिनियम एवं बाल विवाह कराने वालों पर होने वाली कानूनी कार्यवाही की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर ब्रोशर वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम में सखी वन स्टॉप सेंटर जांजगीर केन्द्र प्रशासक सुश्री एच. निशा खान, सायको-सोशल-काउंसलर श्रीमती सरस्वती सोनी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




