पामगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग 2026 का भव्य शुभारंभ, 12 टीमों के बीच दो दिवसीय रोमांचक मुकाबले

पामगढ़, 7 जनवरी 26। ब्लॉक कबड्डी संघ पामगढ़ के तत्वावधान में पामगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग 2026 (सीजन–2) का शुभारंभ आज सद्भावना भवन, नगर पंचायत पामगढ़ में हुआ। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 7 एवं 8 जनवरी 2026 को आयोजित की जा रही है, जिसमें पामगढ़ ब्लॉक के प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ियों को 12 टीमों में विभाजित कर मुकाबले कराए जा रहे हैं।
प्रतियोगिता में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों द्वारा विभिन्न टीमों को ऑनर के रूप में सहयोग एवं प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और मनोबल और अधिक बढ़ा है। आयोजन समिति द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों के लिए आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा की गई है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹20,001, द्वितीय पुरस्कार ₹15,001, तृतीय पुरस्कार ₹10,001 एवं चतुर्थ पुरस्कार ₹7,000 के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा बेस्ट रेडर, बेस्ट ऑलराउंडर एवं बेस्ट कैचर के लिए भी विशेष पुरस्कार रखे गए हैं।
कबड्डी प्रेमियों और खिलाड़ियों में इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए ब्लॉक कबड्डी संघ पामगढ़ एवं आयोजन समिति पूरी तत्परता के साथ व्यवस्थाओं में जुटी हुई है।




