छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का हुआ समापन, विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

कलेक्टर-एसपी ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने किया प्रेरित

 जांजगीर-चांपा, 31 जनवरी 2026/ जांजगीर-चांपा जिले में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत जिले में माहभर सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न स्तरों पर नुक्कड़ नाटक, गीत, भाषण, कविता, रंगोली एवं चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं स्कूलों में आयोजित की गईं। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली, स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर तथा लर्निंग लाइसेंस बनाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय की उपस्थिति में जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय ने नागरिकों से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। हेलमेट एवं सीट बेल्ट का नियमित उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाना तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करना जैसे छोटे-छोटे कदम बड़ी दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा उपायों को अपने जीवन में अपनाने तथा दूसरों को भी जागरूक करने का आग्रह किया।

पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि का प्रमुख कारण यातायात नियमों की अनदेखी और लापरवाही है। नियमों का पालन कर ही हम दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पा सकते हैं और अनमोल जीवन की रक्षा कर सकते हैं। इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वा के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति उपस्थितो जागरूक किया। इस अवसर पर विभिन्न स्तरों पर आयोजित नुक्कड़ नाटक, गीत, भाषण, कविता, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सुरक्षा मितानों को सुरक्षा किट प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री दीपक यादव ने किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!