धान टोकन न कटने से परेशान किसान 200 फीट ऊंचे हाई-वोल्टेज टावर पर चढ़ा, प्रशासन में हड़कंप

रायपुर, 31 जनवरी 26। जांजगीर-चाम्पा जिले में किसान समस्याओं की गंभीरता को दर्शाने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के किसान अनिल सूर्यवंशी ने अपनी धान फसल का टोकन समय पर न कटने से नाराज़ होकर 200 फीट ऊंचे हाई-वोल्टेज बिजली टावर पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया। उनका साफ कहना था कि “जब तक मेरा धान टोकन नहीं कटेगा, मैं नीचे नहीं उतरूंगा।”
अनिल सूर्यवंशी पिछले कई दिनों से अपने धान टोकन को लेकर परेशान थे। उन्होंने जिला प्रशासन और कृषि विभाग से कई बार संपर्क किया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिलने पर उन्होंने यह खतरनाक कदम उठाया। किसान का कहना है कि धान टोकन कटना उनकी आर्थिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, और इसमें देरी होने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने किसान को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है और पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हाई-वोल्टेज टावर पर चढ़ने के कारण किसान की जान को गंभीर खतरा बना हुआ है, इसलिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
इस घटना के बाद क्षेत्र में किसान समस्याओं और प्रशासनिक संवेदनशीलता को लेकर चर्चा तेज हो गई है। स्थानीय लोगों ने भी किसान के प्रति सहानुभूति जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि किसानों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जाए।
अनिल सूर्यवंशी का यह कदम जिले में किसान कल्याण और प्रशासनिक जवाबदेही के मुद्दे को एक बार फिर मजबूती से सामने ले आया है। प्रशासन और अधिकारी इस पूरे मामले को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।




