मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना और बेरोजगारी भत्ते की तीसरे किस्त की राशि हितग्राहियों के खाते में किए अंतरित
जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिले के पीएम आवास के 3387 हितग्राही को 1056.39 लाख रूपए तथा जांजगीर-चांपा जिले के बेरोजगारी भत्ता के 5395 हितग्राही को मिली राशि
जिला पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और हितग्राही हुए शामिल
जांजगीर-चांपा :- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किस्त के रूप में शुक्रवार को पात्र हितग्राहियों के बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से राशि हस्तांतरित की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पीएम आवास योजना, बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों से संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना के 3 हजार 387 हितग्राहियों को 1056.39 लाख रूपए की राशि हस्तांतरित की। जिला रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले में तीसरी किश्त के रूप में 5 हजार 395 युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते की राशि अंतरित हुई है। जिला पंचायत में जिला स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रम कल्याण बोर्ड सदस्य श्री हरप्रसाद साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लोककल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों के लिए आवास योजना लाये हैं। सरकार ने किसानों, युवाओं, व्यापारियों, ग्रामीणों, महिलाओं सभी का सर्वांगीण विकास किया है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश समन्वयक श्री दिनेश शर्मा ने कहा कि पीएम आवास योजना में काफी प्रगति हुई है। बेरोजगारी भत्ता देने में भी आगे हैं, सभी योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री रमेश पैगवार, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड सदस्य श्री नारायण खण्डेलिया, श्रम कल्याण बोर्ड सदस्य श्री हरप्रसाद साहू, छत्तीसगढ़ रोजगार गारंटी परिषद सदस्य श्रीमती शेषराज हरवंश, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के सदस्य श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुष्मिता सिंह, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश समन्वयक श्री दिनेश शर्मा, श्री विवेक सिसोदिया, श्री प्रिंस शर्मा, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल सहित बड़ी संख्या में पीएम आवास हितग्राही, बेरोजगारी भत्ता पाने वाले हितग्राही सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री सतीश सिंह ने किया।
हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के हाथों प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हितग्राहियों को प्रतीक चेक का वितरण किया गया। यह राशि उनके खाते में सीधे पहुंचेगी। अतिथियों के हाथों चेक प्राप्त करने के बाद हितग्राही बेहद खुश हुए। चेक प्राप्त करने वालों में श्री धजाराम साहू जर्वे च बलौदा द्वितीय किश्त की राशि 40 हजार रूपए, श्री हेमलाल कश्यप पेंड्री(ज) नवागढ़ तृतीय किश्त की राशि 40 हजार रूपए, श्री कृष्ण कुमार पुटपुरा नवागढ़ प्रथम किश्त की राशि 25 हजार रूपए, श्री मनोज कुमार बरेठ पुटपुरा नवागढ़ प्रथम किश्त की राशि 25 हजार रूपए प्रतीक चेक के माध्यम प्रोत्साहन स्वरूप दी गई। श्री धजाराम ने कहा कि आवास का पैसा मिलने के बाद वे अब जल्दी ही मकान का कार्य पूर्ण करेंगे और अपने परिवार के साथ मकान में रह सकें। सभी हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति अभार व्यक्त किये।