अपर कलेक्टर ने किया विभिन्न छात्रावासों , आश्रमों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
जांजगीर-चाम्पा :- कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य ने बलौदा विकासखण्ड के विभिन्न शासकीय प्री मैट्रिक , पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया ।यहाँ उन्होंने छात्रावास में विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली शौचालय ,शयन कक्ष, कीचन का अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने अधीक्षकों को हॉस्टल में साफ सफाई को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने यहाँ शैक्षणिक माहौल विकसित करते हुए छात्राओं को समय पर अध्यापन कराने, विद्यार्थियों को खेलकूद गतिविधियों के अलावा रचनात्मक कार्यों में भी सक्रिय रहने कहा । उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन दिये। बलौदा कन्या छात्रावास में वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही अपर कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहरिया का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए, ओपीडी सेवाओ का जायजा लिया।अपर कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक साफ सफाई स्वच्छता बनाये रखने तथा मरीजों को उचित ईलाज हेतु निर्देश दिये हैं।