रायपुर
नियमितीकरण की मांग लेकर विधानसभा का घेराव करने निकले संविदाकर्मी, नारेबाजी के बीच पुलिस से हुई जमकर झूमा-झटकी

रायपुर :- नियमितीकरण की मांग को लेकर विधानसभा घेराव करने निकले संविदा कर्मचारियों को पुलिस ने बैरिकेट लगाकर रोका. पुलिस के साथ हुई झूमा-झटकी के बाद आंदोलनरत संविदाकर्मियों ने सड़क पर बैठकर शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही संविदाकर्मियों ने 19 जुलाई से बिना अन्न और जल के आंदोलन करने की घोषणा की
महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने कहा कि सरकार की संवादहीनता के चलते हम अब आमरण अनशन करने मजबूर हैं. इस आमरण अनशन में अन्न जल ग्रहण नहीं किया जाएगा. मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सूरज सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में संवाद स्थापित होना चाहिए किंतु पौने पांच साल बाद भी सरकार अपना वादे के संबंध में बात नहीं करना चाहती