कलेक्टर ने दृष्टिबाधित बच्चों के लिए संचालित अरूणोदय कार्यक्रम अंतर्गत सामग्री का किया वितरण
पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने हेतु प्रत्येक बच्चे के लिए एक विशेष स्वयंसेवक किया गया है नियुक्त
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में अरुणोदय कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा हैं। जिसमें पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने हेतु प्रत्येक बच्चे के लिए एक विशेष स्वयंसेवक नियुक्त किया गया है। जिसके द्वारा उन्हें दैनिक जीवन के क्रियाकलाप करना, स्पर्श से वस्तुओं की पहचान व ब्रेललिपी का अध्ययन करना सीखाया जा रहा है। यह कार्यक्रम में एक कदम फाऊण्डेशन के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला जांजगीर-चांपा के 05 विकासखण्ड के पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों हेतु संचालित अरूणोदय कार्यक्रम के अंतर्गत सामग्री वितरण कार्यक्रम कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें 19 बच्चों को विकासखण्ड अकलतरा से कु. रितिका पटेल ग्राम अमोरा, उमंग परसाही बाना, विकासखण्ड बलौदा कु.तानिया ग्राम सिवनी, कुईशा पंचगवा कु.दुर्गा यादव कोसमंदा विकासखण्ड बम्हनीडीह पूर्णिमा सूर्यवंशी सारागांव, देव बरेट बम्हनीडीह, अराधना कुमारी पचोरी, पदमनी झर्रा, रितीक दास महंत हथनेवरा, कु.ममता सूर्यवंशी पचोरी, विकासखण्ड नवागढ़ समीर रात्रे गिध्दा, सचीन महंत कु.सलनी खैरा, लक्ष्मी धीवर बरभांठा, नीरज कहरा जांजगीर कु पुजा मिसदा, लक्ष्य कश्यप गोधना एवं विकासखण्ड पामगढ़ कौशल काटले जगदीश मेकरी के स्कूल बैग, जुता-मोजा का वितरण किया गया ।
कलेक्टर ने बच्चों के स्वयंसेवको को प्रोत्साहित करते हुए कहा की आप लोग एक महत्वपूर्ण व पुनित कार्य कर रहे है। इसके लिए पालको एवं स्वयंसेवकों को उत्साहपूर्वक कार्य करने निर्देशित किया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, समग्र शिक्षा से जिला मिशन समन्वयक श्री राज कुमार तिवारी एपीसी समावेशी शिक्षा श्री दिनेश कुमार सोनवान, प्रोग्रामर श्री रज्जन मिश्रा एवं श्री आशुतोष चौबे बी. आर. सी. सी. नवागढ़ श्रीमती रिशीकांता राठौर, सभी बी.आर.पी. स्पेशल एजुकेटर, वालिंटीयर व पालक उपस्थित थे।