पामगढ़ और नगर पंचायत राहौद के देशी एवं अंग्रेजी शराब भट्ठी को स्कूल मार्ग से दूर स्थानान्तरण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठी भाजपा नेत्री मंजुलता टंडन
आमरण अनशन का आज दूसरा दिन
पामगढ़ :- विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ में जनहित के मुद्दो को लेकर हमेशा तत्पर रहने वाली बीजेपी नेत्री मंजूलता टंडन एक बार फिर से जनहित के मुद्दो को लेकर अपनी जान की परवाह न करते हुए मैदान में उतर गई है आमरण अनशन का आज दूसरा दिन है देखते है आगे क्या निर्णय आता है ज्ञात हो कि पामगढ़ और राहौद स्कूल, कालेज, अस्पताल मार्ग से देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान स्थानांतरण की मांग को लेकर बीजेपी नेत्री मंजूलता टंडन काली साड़ी पहन कर पामगढ़ तहसील कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गई
कई लोगो ने अपने कार्यालय के लेटर पैड में लिखित रूप के माध्यम से अपना – अपना समर्थन दिया है साथ ही इस आमरण अनशन में अपना पूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि पामगढ़ से जांजगीर मार्ग पर अंग्रेजी व देशी शराब दुकान संचालित है। इस मार्ग पर महज 200 मीटर की दूरी पर छग ज्ञान ज्योति उमावि, कर्मफल अंग्रेजी माध्यम पब्लिक स्कूल, संत शिरोमणी कॉलेज, डेल्ही मार्थोमा पब्लिक स्कूल और मुख्यमंत्री डीएव्ही हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है। ऐसे में इस मार्ग से होकर स्कूल-कॉलेज आने जाने वाले हजारों स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आए दिन शराबियों के द्वारा लड़ाई-झगड़े और सड़क जाम जैसी स्थिति निर्मित होती रहती है। इसके चलते न केवल स्कूली बच्चों बल्कि आम राहगीरों और महिलाओं को भी यहां से गुजरते समय भय का माहौल बना रहता है कि कोई अप्रिय घटना उनके साथ न घट जाए।
इसी तरह की स्थिति राहौद शासकीय शराब दुकान के चलते भी बनी हुई है। दोनों शराब दुकानों को हटाने की मांग को लेकर बीजेपी नेत्री मंजूलता टंडन के द्वारा कलेक्टर और पामगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था
लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार 23 अगस्त को आमरण अनशन पर बैठ गई। इस दौरान पंडाल में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी पहुंचकर समर्थन किया। इस दौरान सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया गया। और दूसरे दिन अनसन जारी रहा।