रात्रि में रास्ते में वाहन को रोककर ट्रेलर वाहन से डीजल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार बलौदा पुलिस की कार्यवाही
आरोपी
(01) नरेश भारती उम्र 30 साल निवासी बुढगहन थाना बलौदा
(02) संजय कुम्भकार उम्र 28 साल निवासी सराईताल थाना बलौदा
आरोपियों से बरामद
(01)डीजल -175 लीटर किमती 16728 / रूपया
(02)घटना में प्रयुक्त बोलोरो वाहन सीजी-11 बीएच- 1909 कीमती 12 लाख
कुल जुमला रक़म 12,16,728/-
आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 34 भादवि के तहत् कार्यवाही कर भेजा गया न्यायकि रिमाण्ड पर
जांजगीर चांपा :- प्रार्थी नागेश पटेल नंद कुमार पटेल उम्र 21 साल निवासी लौटनापारा उतरदा थाना हरदी बाजार जिला कोरबा निवासी ने दिनांक 03.09.2023 को थाना बलौदा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.09.23 की *रात्रि करीबन 01 बजे दो अज्ञात व्यक्ति बोलोरो वाहन क्रमांक सीजी 11 BH -1909 सवार होकर बिहारिन दाई मोड़ के पास ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 12 एयू-7847 के डीजल पाईप को काटकर 175 लीटर डीजल को चोरी कर ले गया* रिपोर्ट थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 319 / 2023 धारा 379, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया
विवेचना दौरान आरोपी नरेश भारती उम्र 30 साल, संजय कुम्भकार उम्र 28 साल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना घटित करना स्वीकार कियें तथा आरोपियों के कब्जे से चोरी कियें 175 लीटर डीजल एवं घटना में प्रयुक्त बोलोरो वाहन क्रमांक सीजी 11 BH-1909 को जप्त किया कुल जुमला रक़म 1216728/- जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 03.09.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी मनोहर लाल सिन्हा, सउनि कौशल सिदार, प्रतिभा राठौर, आर श्याम भूषण राठौर एवं थाना मुलमुला, चांपा स्टाफ का तथा सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।