बलौदाबाजार

अंबुजा सीमेंट संयंत्र में बड़ा हादसा टला, सायलो कन्वेयर बेल्ट टुटा, बाल बाल बचे मजदूर

बलौदाबाजार :- अंबुजा सीमेंट संयंत्र (Ambuja Cement Plant) रवान में बड़ा हादसा हुआ है. जहां सायलो क्लिंकर कन्वेयर बेल्ट टुटकर गिर गया है. फिलहाल कितने मजदुर हताहत हुए हैं इसकी जानकारी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है. प्रबंधन मामले को दबाने की पूरी कोशिश कर रहा है. वहीं जब घटना के बाद मीडिया फुटेज बनाने की कोशिश कर रहे थे तो सिक्योरिटी गार्ड ने हुज्जतबाजी किया

घटना को लेकर जब प्रबंधक से बातचीत की गई तो सिक्योरिटी के सहायक मैनेजर प्रेम वर्मा सामने आये और कहा कि हादसा हुआ है. घटना के समय मजदूर लंच में गए हुए थे इसलिए एक बड़ा हादसा टला गया है. सायलो कन्वेयर बेल्ट लगभग 10 वर्ष पुराना था और इसपर क्लिकर का लाना लेजाना होता था. बीच-बीच में सुधार हुआ भी है पर आज यह हादसा हो गया है

घटना कही न कहीं सीमेंट संयंत्र के रखरखाव पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है कि जिस तरह घटना हुई है यह तत्काल की नहीं है वरन काफी पुराना था. जिसपर कंपनी द्वारा ध्यान नहीं दिया गया जिसकी वजह से हादसा हो गया. इसके पूर्व भी कंपनी में हादसे हो चुके हैं पर प्रशासन की कुंभकरण निद्राऔर मिलीभगत से लगातार हादसे पर हादसे हो रहा है. अब देखना यह है कि इस घटना के बाद जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News