
कवर्धा जनपद सदस्य सूरज वर्मा के द्वारा अपने निजी कार्य से ग्राम मडमडा से रायपुर गया हुआ था रायपुर से कवर्धा से कवर्धा वापस आते वक्त एक दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर, मार दिया जिससे पति पत्नी खून से लथपथ हो गये थे उक्त दंपति को बोड़ला विकासखंड के जनपद सदस्य सूरज वर्मा ने पहुचाया अस्पताल पहुंचाया घटना आज शाम की है नेशनल हाइवे 30 में रायपुर से बेमेतरा आ रहे पति पत्नी को जोग गांव चौक में ट्रक ने टक्कर मार दी थी, खून से लथपथ दोनों दंपत्ति सड़क में तड़प रहे थे उसी बीच कवर्धा से रायपुर जा रहे बोड़ला जनपद सदस्य सूरज वर्मा की नजर घायलों पर पड़ी,बिना देरी किये तत्काल सूरज वर्मा ने दोनों घायल दंपतियों को अपनी गाड़ी से बेमेतरा जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया,जहां दोनों का इलाज चल रहा है और अब दोनों खतरे से बाहर है। तथा दोनों का हालात सामान्य है।
नर सेवा ही नारायण सेवा है इस बात का परिचय सूरज वर्मा ने आज घायलों की जिंदगी बचाकर अस्पताल पहुंचाकर साबित किया