जांजगीर-चांपा
मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं सामग्री वापिस लेने का दिया गया प्रशिक्षण

जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जांजगीर में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं सामग्री वापसी के प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने कहा कि मतदान सामग्री का वितरण सतर्कता के साथ करें।
उन्होंने मतदान सामग्री में ईव्हीएम, वीवीपैट, रिजर्व ईव्हीएम, वीवीपैट बैटरी बस्ता आदि सामग्री सूची सहित दी जाये तथा मिलान करके वापस सामग्री ली जाये। मास्टर ट्रेनर ने कहा कि मतदान दलों को वितरण की जाने वाली सामग्री के विषय स्पष्ट जानकारी नाम सहित होना चाहिए। इसके साथ ही दलीय भावना से इस महत्वपूर्ण कार्य का संपादन करना चाहिए। इस अवसर पर सर्व रिटर्निंग अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।