चैतन्य महाविद्यालय के कब्बड़ी खिलाड़ी अब उड़ीसा में दिखाएंगे दमखम, राष्ट्रीय कब्बडी स्पर्धा में चैतन्य महाविद्यालय के प्रदीप, रविशंकर और डालेश्वर उड़ीसा में दिखाएंगे अपने हुनर का प्रदर्शन

पामगढ़ :- पूर्वी क्षेत्रीय अन्तर विश्वविद्यालयीन पुरुष कबड्डी स्पर्धा में चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के तीन पुरुष कबड्डी खिलाड़ी के रूप में महाराजा श्रीराम चंद्र भंजदेव विश्विद्यालय उड़ीसा में खेलेंगे। ज्ञात हो कि चैतन्य महाविद्यालय की पुरुष वर्ग की कबड्डी टीम ने परिक्षेत्र स्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था। जिसमें से प्रदीप श्रीवास , रविशंकर कौशिक, डालेश्वर, गीतेश व अन्य खिलाड़ियों का राज्य स्तर में चयन हुआ था। इस दौरान राज्य स्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चैतन्य महाविद्यालय के खिलाड़ियों को अगामी आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय के प्रदीप श्रीवास,रविशंकर कौशिक व डालेश्वर कुमार उड़ीसा में कब्बड़ी का प्रदर्शन करेंगे। 15 नवंबर को ये तीनों खिलाड़ी शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ द्वारा आयोजित एक दिवसीय कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर 16 एवं 17 नवंबर 2023 को महाराजा श्रीराम चंद्र भंजदेव विश्विद्यालय, उड़ीसा राज्य में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में शहीद नंदकुमार पटेल विवि रायगढ़ की टीम से खेलेंगे। महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वी.के. गुप्ता ने खिलाड़ियों को शुभकामना दी। महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी, प्रशिक्षक सहित समस्त प्राध्यापकों, एवं कर्मचारियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और साथ ही महाविद्यालय के खिलाड़ियों सहित छात्रों में हर्ष व्याप्त है।