पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा क्राइम मिटिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में ली गई
जांजगीर चांपा :- जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को लम्बित अपराधो का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया
थाना/चौकी में लंबित मर्ग/ शिकायतो की जांच कर 15 दिवस के भीतर निकाल करने हेतु थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया
थाना/चौकी में धारा 363 भादवि के प्रकरण में आपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर बालक/ बालिका की दस्त्याबी हेतु हरसंभव प्रयास करें अपहृता का कोई सुराग अथवा लोकेशन मिल रहा हो त्वरित कार्रवाई करने निर्देशित किया गया
थाना/चौकी क्षेत्र में जुआ/सट्टा की सूचना मिलने पर त्वरित रेड कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिया गया। लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अधिक से अधिक करने हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि गस्त में लगातार गस्त कर संदेहियों से पूछताछ कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
धान खरीदी का समय है, उठाई गिरी/लूट की घटनाएं होने की संभावना रहती है, लगातार बैंको के आस पास पेट्रोलिंग करते रहे साथ ही किसानों को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाकर उठाईगिरी/लूट की घटना से बचाव/सावधानी के संबंध में जानकारी देवे
पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में क्राइम मीटिंग लिया गया जिसमे थाना/चौकी प्रभारियों को बिंदूवार निर्देश दिया गया। उपरोक्त मीटिंग में जिले के राजपत्रित अधिकारी/थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।