छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से उपभोक्ताओं को मिल रही राहत और ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा

ऊर्जा संरक्षण और बचत का नया अध्याय – पूर्णिमा के घर के हर कोने तक पहुंच रही मुफ्त बिजली

जांजगीर-चांपा 09 सितंबर 2025/ हसदेव विहार की गलियों से जब कोई गुजरता है, तो उसे यह एहसास होता है कि बदलाव सचमुच संभव है। कुछ ही समय पहले तक श्रीमती पूर्णिमा साहू का घर भी हर महीने आने वाले भारी-भरकम बिजली बिल की समस्या से परेशान रहता था। महीने का हिसाब-किताब करते समय बिजली का खर्च हमेशा चिंता का कारण बना रहता था। लेकिन आज तस्वीर बदल चुकी है। अब उनका घर न सिर्फ मुफ्त में रोशन हो रहा है, बल्कि यह रोशनी उनके चेहरे पर भी साफ झलकती है। यह बदलाव आया है प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के कारण।

श्रीमती पूर्णिमा साहू याद करती हैं की पहले हर महीने बिल कह चिंता रहती थी। लेकिन जब हमें प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी मिली तो हमने इसे अपनाने का निर्णय लिया। उन्होंने अपने घर की छत पर सौर पैनल लगवाया और फिर धीरे-धीरे जीवन की दिशा बदलने लगी। सूरज की किरणें अब उनके घर को न सिर्फ रोशन करती हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रही हैं। उनका बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो चुका है। श्रीमती पूर्णिमा साहू मुस्कुराते हुए कहती हैं कि अब हमें बिल चुकाने की चिंता नहीं होती। वे इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करती हैं। आज श्रीमती साहू पड़ोसी और सबको सलाह देती हैं कि सरकार की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जुड़ें और बिजली के लिए आत्मनिर्भर बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!