शिवरीनारायण
शिवरीनारायण पहुंचे साउथ के सुपरस्टार सुमन तलवा

शिवरीनारायण :- प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरली नायर के आहवान पर साउथ के सुपर स्टार सुमन तलवार शिवरीनारायण पहुंचे जहां प्रेस क्लब के सभी पत्रकार व नगर वासियों ने नटराज चौक में उनका आतिश बाजी कर फूल माला पहना कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया उसके पश्च्यात सुमन तलवार ने सभी पत्रकारों से रूबरू होकर उनके साथ पत्रकार वार्ता किये
इस अवसर पर उनके साथ कैबेनेट मंत्री रामकुमार पटेल भी शामिल थे सुपर स्टार सुमन तलवार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक निजी कार्यक्रम में आए थे जिन्हें प्रेस क्लब अध्यक्ष मुरली नायर ने शिवरीनारायण मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रित किया था पर समय अभाव के कारण ओ मंदिर नही जा सके और नटराज चौक में ही सभी मिल कर रायपुर एयरपोर्ट के लिय रवाना हो गए