सेना के अधिकारियों एवं अपर कलेक्टर ने लिया सेना भर्ती की तैयारियों का जायजा, पुलिस लाइन खोखराभांठा जांजगीर में 15 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक थल सेना भर्ती का होगा आयोजन
जांजगीर-चांपा :- भारतीय सेना में अग्निवीर व थल सेना की भर्ती का आयोजन 15 से 23 दिसम्बर तक पुलिस लाइन खोखराभांठा जांजगीर में होगा। सेना के सहायक भर्ती अधिकारी श्री सतीष कुमार बी एवं अपर कलेक्टर श्री एस वैद्य ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सेना भर्ती रायपुर के सहायक भर्ती अधिकारी श्री सतीष कुमार बी ने सेना भर्ती रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक, पेयजल, शौचालय, विद्युत एवं जनरेटर, अभ्यर्थी हेतु आवास स्थल की व्यवस्था, इंटरनेट व्यवस्था, सीसीटीवी, बेरिकेडिंग, चिकित्सा एवं एम्बूलेंस, वाहन व्यवस्था, बस स्टैण्ड एवं मेला स्थल पर पुछताछ एवं मार्गदर्शन केन्द्र की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, अपर कलेक्टर श्री गुड्डूलाल जगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, एसडीएम जांजगीर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, एसडीएम अकलतरा श्री विक्रान्त अंचल, जिला रोजगार सहित संबंधित अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।