जांजगीर-चांपा

जिला स्तरीय तृतीय सोपान एवं निपुण प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

जांजगीर चांपा :- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ जांजगीर चांपा के द्वारा जिला स्तरीय तृतीय सोपान,निपुण प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन भारतीय विद्या मंदिर लगरा विकासखंड पामगढ़ में किया गया। उक्त शिविर का आयोजन जिला संघ के अध्यक्ष कमल देवांगन जिला मुख्य आयुक्त जितेन्द्र तिवारी, जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा के निर्देशानुसार जिले के समस्त प्राथमिक स्कूल, माध्यमिक स्कूल,हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राएं शिविर में हिस्सा लेंगे एवं स्काउटिंग गाइडिंग के विभिन्न आयाम सीखेंगे।यह शिविर 9 दिसंबर 2023 से 12 दिसंबर 2023 तक चार दिवस तक शिविर संचालित होगी।आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकुमार पटेल जनपद अध्यक्ष पामगढ़,अध्यक्षता राजेश लहरे सरपंच ग्राम पंचायत लगरा,विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय विद्या मंदिर स्कूल के संचालक गणेश राम पटेल,योगेश शुक्ला प्रभारी प्राचार्य मडवा दीपक यादव व्याख्याता, आरके तिवारी व्यायाम निदेशक एवं रूपचंद रजक रहे।स्काउटिंग परंपरा अनुरूप अतिथियों की गरिमामयी में उपस्थिति में ध्वज शिष्टाचार के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।इसके पश्चात द्वितीय चरण में सरस्वती माता एवं स्काउट गाइड के संस्थापक बेडेन पावेल की प्रतिमा पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण कर मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्काउटिंग परंपरा अनुरूप अतिथियों का स्कार्फ लगाकर स्वागत किया गया एवं छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सम्मान प्रकट किया गया।

जिला संगठन आयुक्त एवं शिविर संचालक मोहनलाल कौशिक के द्वारा स्वागत भाषण में शिविर के कार्य योजना की जानकारी प्रदान की गई उनके द्वारा बताया गया कि लगभग 22 स्कूलों से 300 स्काउट गाइड का शिविर में पंजीयन हो चुका है। प्राथमिक स्कूल के बच्चों को कब बुलबुल माध्यमिक एवं हाई स्कूल के बच्चों को स्काउट गाइड एवं हायर सेकेंडरी के बच्चों को रोवर रेंजर कहीं जाती है,इसी आधार पर तृतीय चरण,तृतीय सोपान एवं निपुण प्रशिक्षण प्राप्त करेगे।इस शिविर में चार दिनों तक स्काउट प्रशिक्षकों के द्वारा,सभी को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।प्रशिक्षण के अंत में टेस्ट लिया जाएगा एवम पास होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।इसके बाद ये स्काउट गाइड 9 माह के पश्चात राज्य पुरस्कार हेतु आवेदन कर सकते हैं परीक्षा पास होने पर उन्हें महामहिम राज्यपाल के द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त होता है।यह स्काउट गाइ डर के लिए यह बहुत बड़ा सौभाग्य होता है। संध्याकालीन कार्यक्रम में अतिथियों की उद्बोधन के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति एवं लोक परंपरा करमा गीत “महुआ झरे के” साथ कार्यक्रम में बच्चे अत्यंत उत्साहित दिखे।

मुख्य अतिथि राजकुमार पटेल ने बच्चों को आशीर्वचन में कहा कि स्काउट गाइड भारत में आजादी के पहले से है चरित्र निर्माण,बोली भाषा,बातचीत का तरीका प्रतिभा को निखारना और आगे बढ़ने की प्रेरणा देना को स्काउट गाइड का मुख्य उद्देश्य बताया।इसके साथ ही उन्होंने बड़े अच्छे तरीके से बच्चों को याद करने का ट्रिक एवं सूत्र भी बताएं एवं नियम अनुसरण करने की बात कही।मंचस्थ अन्य अतिथियों के द्वारा भी अपने सुंदर उद्बोधन से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। दीपक यादव ने स्काउट गाइड के जनक बेडेन पावेल के नाम बीपी को बी प्रिपेयरिंग बताया अर्थात तैयार रहना ही स्काउट गाइड है।

शिविर के सहायक शिविर संचालक एवम जिला संगठन आयुक्त गाइड सुमन लता यादव के द्वारा अतिथियों को आभार ज्ञापित किया गया।सम्पूर्ण कार्यक्रम में विशेष स्काउटिंग तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।कार्यक्रम में,सुरेन्द्र सोनी,पूरन पटेल,उमा महोबिया,संजय यादव,हेमन्त यादव, अनिल सिदार,अरूणा मिरी,राजेन्द्र कश्यप,प्रभाव वानी,दीनू भारद्वाज,राजकुमार टंडन,मनोज कुमार कंवर,बिमला साहू,लक्ष्मी मिश्रा,भूपेंद्र कुमार पटेल,प्रमिला जगत,बिनू जांगड़े,प्रेरणा उपाध्याय,गीता महंत,भारतीय विद्या मंदिर के समस्त स्टाफ के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर वर्मा के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News