नक्सली IED ब्लॉस्ट में हसौद के लाल कमलेश साहू शहीद, आज पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
जांजगीर चांपा/सक्ती :- नारायणपुर जिले में छोटे डोंगर थाना अंतर्गत आमदई घाटी में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी के चपेट में आने से सीएएफ के एक जवान कमलेश साहू शहीद हो गए साहू सक्ती जिले के हसौद के रहने वाले हैं, और एक जवान विनय कुमार घायल हुए जो बालौद जिले के रहने वाले हैं
आपको बता दें कि सक्ती जिले के हसौद के लाल शहीद जवान कमलेश साहू के छोटे भाई यशवंत ने बताया कि कमलेश का बचपन से ही सेना में जाने का शौक था जिसकी तैयारी वह 2010 से कर रहे थे 2018 सीएएफ को भर्ती निकली जिसमें उन्हें नौकरी लग गई अभी वर्तमान में जवान कमलेश साहू सीएएफ 9 वीं वाहिनी के थे, और उनकी पोस्टिंग नारायणपुर में थी
बुधवार को 13 दिसंबर को यशवंत को जानकारी मिली कि छोटे डोंगर थाना अंतर्गत कमलेश साहू ड्यूटी में थे और आमदई खदान के पास सीएएफ के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे. यहां नक्सलियों ने पहले से आईईडी प्लांट कर रखा था. कमलेश साहू और एक और जवान बालोद निवासी विनय कुमार सर्चिग के दौरान फ्रंट में थे इस सर्चिग के दौरान जवान कमलेश साहू का पैर नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी पर पड़ गया, जिससे धमाका हो गया और इस दौरान कमलेश मौके पर ही शहीद हो गए विनय कुमार भी घायल हुए इसकी पुष्टि बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने घटना की है