भारतीय स्टेट बैंक शाखा जांजगीर एवं जांजगीर- चांपा पुलिस की सराहनीय पहल

जांजगीर-चांपा, 26 अगस्त 2025। आम नागरिकों को सायबर अपराध एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के उद्देश्य से जांजगीर-चांपा पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा जांजगीर की संयुक्त टीम द्वारा कचहरी चौक, जांजगीर में सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित विशेषज्ञों ने लोगों को सायबर अपराधों से बचने एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। कार्यक्रम में नागरिकों को निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से जागरूक किया गया
- किसी के साथ पिन अथवा ओटीपी साझा न करें।
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
- अपरिचित व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
- पीएम किसान योजना अथवा अन्य योजनाओं के नाम पर आने वाले फर्जी व्हाट्सऐप संदेशों में एप डाउनलोड न करें।
- टेलीग्राम पर टास्क अथवा अधिक लाभ का लालच देने वाली शेयर ट्रेडिंग योजनाओं से सतर्क रहें।
- ऑनलाइन शॉपिंग के लिए केवल अधिकृत वेबसाइट्स का ही उपयोग करें।
कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा जांजगीर की प्रबंधक श्रीमती ज्योत्सना सिंह के निर्देशन में किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कुमार कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उदयन बेहार, तथा भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधक चांपा एवं नैला शाखा भी उपस्थित रहे।
इस जन-जागरूकता अभियान का उद्देश्य नागरिकों को जागरूक कर सायबर अपराधियों से बचाव के उपायों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना है। पुलिस एवं बैंक ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस हेल्पलाइन अथवा बैंक के अधिकृत नंबरों पर दें।