छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 24 फरवरी 2025 से 08 मार्च तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेन्ड्री स्कूल जांजगीर व चांपा एवं ग्राम पंचायत पचेड़ा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचेड़ा मे जागरूकता कार्यक्रम एवं लैंगिक समानता पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम 2005 एवं महिलाओं के साथ होने वाली लैंगिक प्रकृति की हिंसा होने पर कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 एवं कानूनी कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही चाईल्ड हेल्प लाईन जिला बाल संरक्षण इकाई के सदस्यों के द्वारा बाल विवाह और उससे संबंधित कानूनों, बाल विवाह करवाने वाले उनके परिजनों, पंडित एवं विवाह में सम्मिलित हुए रिस्तेदारों पर की जाने वाली कानूनी कार्यवाहियों, नाबालिक बच्चों के द्वारा किये जाने वाले अपराधों में पॉस्को अधिनियम के तहत् की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में जानकारी दिया गया। संकटग्रस्त बच्चों के मदद के लिये चाईल्ड लाईन 1098 के संबंध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में इसके साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन, उद्देश्य गुड टच-बैड टच एवं बाल विवाह की कुरिति और उसके दुष्परिणाम, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा के संबंध में बच्चों के पोषण युक्त आहार व सखी वन सटॉप सेंटर की कार्य प्रणाली एवं पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं, सहायताओं तथा आपातकालीन सेवाओं, गुडटच-बेडटच, महिला हेल्पलाईन 181, चाइल्ड हेल्प लाईन 1098 के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!