अलग अलग जगहो अवैध कच्ची महुआ शराब एवं देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले 02 अरोपियों को किया गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही
आरोपीगण
(01) अनिल सिंह उर्फ सोनू चौहान उम्र 33 साल निवासी सेमरिया थाना पामगढ़
(02) लीलाराम सूर्यवंशी उम्र 38 साल निवासी मेऊभांठा थाना पामगढ़
आरोपियों के कब्जे से बरामद शराब
(01) 35 पाव देशी प्लेन शराब किमती 6,300 / रूपया
(02) 08 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 800 / रूपया
आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
जांजगीर चांपा :- थाना पामगढ़ पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम सेमरिया एवं मेऊभांठा में अवैध शराब बिक्री की जाती है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी अनिल सिंह उर्फ सोनू चौहान निवासी सेमरिया के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब को बरामद किया जाकर थाना पामगढ़ में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 545/2023 एवं आरोपी लीलाराम सूर्यवंशी निवासी मेऊभांठा के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 544/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत् कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 29.12.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कारवाही में उपनिरी राकेश सूर्यवंशी थाना प्रभारी पामगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।