बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म मेरी मां कर्मा के डायरेक्टर प्रोड्यूसर का संभाग अध्यक्ष ओबीसी महासभा और फिल्म मेरी मां कर्मा के प्रांतीय स्टार प्रचारक हरिश साहू के घर आगमन
जांजगीर चांपा :- बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म मेरी मां कर्मा एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है। जिसका प्रचार प्रसार पुरे भारत भर में जोरो शोरो से चल रहा है। फिल्म 5 अप्रैल को पूरे भारत में रिलीज़ होने जा रही है। इसी सिलसिले में फिल्म के निर्माता निर्देशक डीएन साहू जी एवम यूके साहू जी का आगमन जांजगीर चांपा जिला से लगे धार्मिक नगरी शिवरीनारायण के समीप ग्राम तुस्मा में फिल्म के प्रांतीय स्टार प्रचारक और ओबीसी महासभा बिलासपुर संभाग अध्यक्ष हरिश साहू जी के घर आगमन हुआ।
आरती और फूलमाला से डीएन साहू जी एवम यूके साहू जी का स्वागत किया गया और स्वालापहार के बाद लगभग 1 घंटे तक 4फिल्म पर चर्चा हुई। डीएन साहू जी ने कर्मा माता के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से जानकारी दी।
इस स्वागत मिलन समारोह में में जनपद सदस्य श्रीमती सरिता धन्नू साहू जी प्रांतीय स्टार प्रचारक फिरन साहू जी पुरुषोत्तम साहू जी पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष जिला स्टार प्रचारक जितराम साहू गुलशन साहू बिहारी साहू संजय साहू दुर्गेश साहू सुरेश साहू सहित बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।