नायब तहसीलदार साहब निकल पड़े स्कूटी लेकर निरीक्षण पर
पामगढ़ :- नायब तहसीलदार राहोद श्री विभोर यादव के द्वारा आज अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों एवम धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शनिवार एवम रविवार को विशेष पुनरीक्षण का जायजा लेने नायब तहसीलदार स्कूटी में ही निकल पड़े। जहां उन्होंने 17+आयु के मतदाता एवम अन्य फॉर्म से जुड़े जानकारी ली । इसके बाद धान खरीदी केंद्रों में जाकर धान के उठाव में आ रही समस्याओं को लेकर प्रत्येक मिलर से फोन पर बात की एवम तत्काल धान उठाव करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा कोहका में राजस्व विभाग के योजनाओं से जनता को अवगत कराया। श्री यादव के कार्य करने की शैली की क्षेत्रवासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है।बता दें कि श्री यादव अपने न्यायालय में ईमानदारी एवम त्वरित गति से प्रकरणों के निराकरण के लिए जाने जाते हैं।