जांजगीर-चांपा
आज लगाया जाएगा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का विशेष शिविर
जांजगीर चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में रविवार 28 जनवरी को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का विशेष शिविर कचहरी चौक के पास सी मार्ट भवन जांजगीर में आयोजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भारत शासन सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता के लिए ’’प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’’ के माध्यम से कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण, उपकरण, विपणन समर्थन एवं वित्तीय सहायता प्रदान किया जाना है। जिसके तहत उद्योग विभाग में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनात्तर्गत पात्र 18 प्रकार के कारीगरों एवं शिल्पियों का उक्त शिविर में पंजीयन कर योजनान्तर्गत लाभ एवं ऋण सम्बंधी समस्त जानकारी व मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।