विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले में प्रथम चरण में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का होगा आयोजन

वृक्षारोपण को बढ़ावा देने कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में चलेगा वृक्षारोपण अभियान
5 जून को जिला एवं विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम का होगा आयोजन
जांजगीर-चांपा 03 जून 2025/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून से वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम विकासखंड नवागढ़ के ग्राम धुरकोट में आयोजित किया जाएगा। वहीं विकासखंड स्तरीय आयोजन नवागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत जगमहंत, जनपद पंचायत पामगढ़ में ग्राम पंचायत भिलौनी, जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत कुदरी, जनपद पंचायत अकलतरा पोड़ीदल्हा, जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत कपिस्दा में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में विस्तृत कार्ययोजना के तहत जिले में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन और वायु प्रदूषण से बचाव के लिए वृक्षारोपण सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, स्कूली छात्रों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पंचायत प्रतिनिधियों और सभी शासकीय-अशासकीय संस्थानों से अनुरोध किया कि वे कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल भी करें।
ब्लॉक प्लांटेशन, नदी, नालों, तालाबों के किनारे होगा वृहद वृक्षारोपण
कलेक्टर श्री महोबे के निर्देशन में ब्लॉक प्लांटेशन, नदी, नालों, तालाबों के किनारे, अमृत सरोवर स्थल के समीप वृक्षारोपण किया जाएगा। नदी-नालों और तालाबों के किनारे पौधरोपण होने से जल संरक्षण और तटबंधों की मजबूती को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे न केवल जैव विविधता को संबल मिलेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्तर वृद्धि और मृदा संरक्षण जैसे लाभ भी देखने को मिलेंगे। आंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय कार्यालय परिसरों, विद्यालय परिसरों एवं अन्य सुरक्षित स्थानों पर व्यापक रूप से पौधे लगाए जाएंगे।