क्राईम (अपराध)जांजगीर-चांपा

अवैध रूप से 149 नग नशीली दवाई rexogesic nitra के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस / सायबर सेल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

आरोपी सरजू सागर पिता जोहन लाल सागर उम्र 34 वर्ष निवासी बदराठाकुर थाना पथरिया जिला मुंगेली

आरोपी के विरूद्ध धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18-07-2024 को

जांजगीर चांपा :- मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मो.सा. होन्डा साइन क्रमांक सी.जी. 12 बी.ई. 9171 में अवैध मादक पदार्थ, नशीली दवा लेकर शिवरीनारायण की ओर आ रहा है कि सूचना पर श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगी-चाम्पा के निर्देशन में आरोपी को पकड़ने के लिए देवरीमोड शिवरीनारायण में पहुंच कर घेराबंदी किया जाकर अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्ग दर्शन में आरोपी सरजू सागर निवासी बदराठाकुर थाना पथरिया जिला मुंगेली (छ.ग.) को पकड़ा जिसके कब्जे से गवाहों के समक्ष मादक पदार्थ नशीली इंजेक्शन जुमला कीमती 7450/रूपया तथा परिवहन में उपयोग किये होन्डा साईन मो.सा. को बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से धारा 21 एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 19.07.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, साइबर सेल से सउनि विवेक कुमार सिंह, रामप्रसाद बघेल प्रआर मनोज तिग्गा आर. आरक्षक रोहित कहरा, सहबाज अहमद, अर्जुन यादव, प्रदीप दुबे थाना शिवरीनारायण से सउनि प्रमोद महार, आरक्षक महेंद्र राज, श्रीकांत सिंह, द्वारीका साहू, लीलाराम साहू, तेरस साहू, का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!