छत्तीसगढ़पामगढ़

उप मुख्यमंत्री अरूण साव 7 अक्टूबर को करेंगे पामगढ़, राहौद और खरौद में ‘अटल परिषद भवन’ का लोकार्पण क्षेत्र को मिलेंगी विकास की नई सौगातें

पामगढ़, 6 अक्टूबर 25। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव 7 अक्टूबर 2025, मंगलवार को एकदिवसीय दौरे पर पामगढ़, राहौद और खरौद पहुँचेंगे। इस दौरान वे तीनों स्थानों पर निर्मित ‘अटल परिषद भवनों’ का लोकार्पण करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार श्री साव प्रातः 11:00 बजे नगर पंचायत पामगढ़ में अटल परिषद भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर को राहौद और खरौद पहुँचकर वहाँ भी नव-निर्मित अटल परिषद भवनों का उद्घाटन करेंगे।

इस अवसर पर वे आम नागरिकों से सीधे संवाद करेंगे और क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं जनकल्याण योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।

दौरे के अगले चरण में उप मुख्यमंत्री सक्ति पहुँचेंगे, जहाँ वे शहीद कमलेश साह की प्रतिमा का अनावरण तथा लाइट लाइन हॉस्पिटल रोड पर नवनिर्मित परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

पामगढ़, राहौद और खरौद क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नागरिकों में उत्साह का माहौल है। प्रशासन ने कार्यक्रमों की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं, वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी स्वागत की व्यापक व्यवस्था में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!