महाविद्यालय में मलखंभ के द्वारा खिलाड़ियों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
पामगढ़ :- संत शिरोमणि गुरुघासीदास महाविद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जनपद पंचायत पामगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर, जिला- जांजगीर चापा(छ.ग.) के निर्देशानुसार जिला स्वीप नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में, स्वीप गतिविधि के तहत *”युवा शक्ति मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं को सशक्त बनाना”* विषय को अंगीकृत करते हुए आज महाविद्यालय में मलखंभ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सीईओ (CEO) लक्ष्मीकांत कौशिक, मुकेश पुरी गोस्वामी (ADEO), लखेश्वर यादव(सचिव), संस्था के संस्थापक सदस्य कमलजीत राय एवं दिलीप कुमार सुमन प्राचार्य (छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) उपस्थित थे।
लक्ष्मीकांत कौशिक ने अपने उद्बोधन में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं बिना किसी लालच के मतदान करने हेतु छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं प्रदेशवासियों को जागरूक किया। मंचासिन अतिथि के जे राय सर ने अपने उद्बोधन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (SVEEP) के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप का प्राथमिक लक्ष्य सभी पात्र नागरिकों को मतदान करने और चुनाव के दौरान सोच-समझकर निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके भारत में वास्तव में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। स्वीप के तहत मलखंभ कार्यक्रम का आयोजन उसी परिप्रेक्ष्य में आज महाविद्यालय में संपन्न किया गया। मलखंभ कोच श्री पुष्कर दिनकर ने मलखंभ के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार एवं खेल मंत्रालय के द्वारा आयोजित खेलो इंडिया कार्यक्रम में उनके मलखंभ के खिलाडियों ने राष्ट्रीय स्तर पर हाल ही में पुरुष एवं महिला वर्ग में एक-एक गोल्ड मेडल हासिल किया। मलखंभ के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखाकर मतदाता जागरूकता हेतु संदेश दिया साथ ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने हेतु शपथ भी लिया गया। इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सुरेन्द्र भार्गव, अनिल कुमार भारद्वाज, सी. एल. सूर्यवंशी, महेन्द्र बघेल, सुनील कौशिक, दोपेंद्र कौशिक, पुष्पेन्द्र कुमार, सचिन पटेल, प्रदीप सूर्यवंशी, जय कुमार एवं इशिका सोनी, सुमन भार्गव मैम विद्यालय व्याख्याता फनीराम जांगड़े, ज्ञानदास मानिकपुरी, सूरज पठारे, बिरजू बेदानी, उमाकांत कश्यप, सूरज ओग्रे, चंद्रशेखर मरकाम सर एवं सुकेशी कश्यप, प्रीति मानिकपुरी, ऋतु रात्रे, उमा रमन, कविता, अनीशा पटेल, रूबी जांगड़े मैडम के साथ भारी संख्या में महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रहा।