सरपंच पद के उपचुनाव में सिल्ली से रेवती विश्वनाथ गढ़ेवाल ने जीत दर्ज की और भिलौनी से रामनाथ भारद्वाज ने जीत दर्ज की, देखें किसको कितना वोट मिला

पामगढ़ :- जनपद पंचायत पामगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिल्ली में श्रीमति रेवती विश्वनाथ गढ़ेवाल ने सरपंच पद के उप चुनाव में 68 वोटों से विजय हासिल की है। इस चुनाव में ग्राम पंचायत सिल्ली में चार प्रत्याशी थे। विकास के लिए ग्राम पंचायत के मतदाताओं से विश्वास प्राप्त किया और 453 वोट पाकर, 68 वोट के अंतर से निकटतम प्रतिद्वंदी को हराया।
अन्य प्रत्याशियों के वोटों की गणना
– श्री लक्ष्मीन राधे श्याम साहू: 209 वोट
– श्री रामकुमारी हर प्रसाद: 385 वोट
– श्री धनेश्वरी संत कुर्रे: 354 वोट
वही भिलौनी में रामनाथ भारद्वाज 107 वोट से विजय हुवा भारद्वाज को टोटल वोट 797 वोट मिला दूसरा ईश्वरी प्रसाद नारंगे 690 वोट तीसरा शिता बघेल 480 वोट मिला है
पामगढ़ विधायक इन्दु बंजारे ने जीते प्रत्याशी को दिया बधाई
रेवती विश्वनाथ गढ़ेवाल ने मतदाताओं से बहुमत प्राप्त कर सरपंच पद के लिए जीत हासिल की है और वह अब ग्राम पंचायत सिल्ली के विकास की जिम्मेदारी संभालेंगी।