जांजगीर-चांपा

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न

जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभा कक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी लोकसभा निर्वाचन के पूर्व अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 को अंतिम प्रकाशन जिले के सभी मतदान केन्द्रों में किया जा रहा है, प्रत्येक मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है, जहां सभी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख पाएंगे। 6 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया, सभी मतदाता अपनी जानकारी ऑनलाईन वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप्प एवं बी.एल.ओ. के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने बताया कि जिले में प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान कुल 795147 (पुरूष – 403664, महिला – 391466, तृतीय लिंग – 17) मतदाता पंजीकृत थे। वर्तमान में अंतिम प्रकाशन में कुल 808686 (पुरूष- 408843, महिला-399826, तृतीय लिंग 17) मतदाता पंजीकृत हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी सहित विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

विधानसभावार मतदाताओं की जानकारी –

अंतिम प्रकाशन में 33 अकलतरा में कुल 226004, 34 जांजगीर-चांपा में 218200, 35 सक्ती में 82454, 37 जैजैपुर में 59074 और 38 पामगढ़ में 222954 मतदाता पंजीकृत हैं। पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल 41188 फार्म प्राप्त हुए जिसमें 37958 फार्मों को निराकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News