पामगढ़
पामगढ़ इंडिको कार औऱ बोलेरो आपस मे भिड़ंत 1 महिला की मौत 7 घायल, देखें वीडियो
पामगढ़ :- पामगढ़ से कार को बनवाने के लिए बिलासपुर लेजाते समय व्यासनगर तालाब के पास सामने से आ रहे बोलेरों ने कार को ठोकर मार दिया जिससे 1 कि मौके पर ही मौत हो गया औऱ 7 लोगो के हाथ पैर फ्रेक्चर हो गया है जिसके बाद मौके पर पामगढ़ और मुलमुला पुलिस पहुँच कर जांच में जुट गई हैं। बोलेरो में सवार सभी लोग सारंगढ़ के रहने वाले है जो रतनपुर मंदिर दर्शन करके घर वापस जाते समय व्यासनगर के पास हादसा हुआ है।