भूपेश सरकार के कार्य से आमजनों में उत्साह-हरप्रसाद साहू, बूथ चलो अभियान के तहत हो रही बैठक
पामगढ़ :- प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार बूथ चलो अभियान के तहत विधानसभा पामगढ़ के इंदिरा नगर वार्ड में बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक हरप्रसाद साहू सदस्य श्रम कल्याण मण्डल छत्तीसगढ़ शासन ने बूथ प्रभारी के रूप में लिया ,इस अवसर पर साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के नेतृत्व के द्वारा किए जनहितकारी विकास कार्यों व जानकल्याणकारी योजना के से आमजन उत्साहित है,
इस अवसर पर साहू ने आगे कहा कि भूपेश के राज में छत्तीसगढ़िया सम्मान को जागृत किया,छत्तीसगढ़ियों के सम्मान को विश्व पटल पर अंकित किया,युवाओं को रोजगार,गरीबो को चांवल,महिलाओं को सम्मान सहित हर वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विभिन्न योजनाये लागू कर रही है,इस अवसर पर देवचरण खाडे संयुक्त महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस,के बी यादव भूतपूर्व सैनिक,बरातु दास,हेमलाल राय,हर्ष यादव,मनहरण डहरिया,श्रीमती कुमारी खाँडे,श्रीमती पूर्णिमा यादव,कीर्ति यादव,शांति रॉय,प्रेमा अग्रवाल ,फिरतीन बरेठ सहित बूथ कार्यकर्ता उपस्थित थे