सक्ती
इस जिले में कई थाने को मिले नये थानेदार, एसपी अंकिता शर्मा ने जारी किया आदेश, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी
सक्ती :- जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है. जिले की नई एसपी अंकिता शर्मा ने सोमवार को जिले के 4 थानों में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर का ऑर्डर जारी किया हैं. जिसमें 8 निरीक्षक और 2 उपनिरीक्षकों का नाम शामिल है. आदेश के मुताबिक डभरा, चंद्रपुर, नगरदा और हसौद के थाना प्रभारी बदले गए है. इसके अलावा जिले में यातायात, महिला सेल और अजाक के लिए निरीक्षक नयुक्त किए गए है
देखें आदेश –