रायपुर
3 IG को मिली नई जिम्मेदारी, हुआ ट्रांसफर
RPF Latest News:- रेलवे बोर्ड ने आरपीएफ के आईजी रैंक के तीन अफसरों का तबादला कर उन्हें नई जगह पदस्थ किया है. रेलवे बोर्ड के सूत्र ने बताया कि आरपीएफ आईजी एसएन चौधरी, आईजी अजॉय सदान्य (Ajoy Sadany) और आईजी प्रदीप कुमार गुप्ता का ट्रांसफर हुआ है
ये आदेश रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर रविंद्र पांडे के हस्ताक्षर से जारी हुआ है. इसमें श्री चौधरी को सेंट्रल रेलवे, श्री सदान्य को वेस्ट सेंट्रल रेलवे और श्री गुप्ता को आरसीएफ यानी रेलवे कोच फैक्ट्री में पदस्थ किया गया है
देंखे आदेश की कॉपी