श्रमिकों की खेलकूद प्रतियोगिता योजना अब माता कर्मा के नाम से जानी जाएगी – हरप्रसाद साहू
विभागीय मंत्री डा डहरिया व मुख्यमंत्री का श्रम कल्याण मंडल सदस्य ने किया आभार

पामगढ़ :- छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के महान विभूतियों को सम्मान देने व उनके पदचिह्नों पर चलकर राज्य का विकास व भाई चारा वि आपसी सद्भावना के साथ चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र को ध्यान रखकर हर क्षेत्र में हर वर्ग की मज़बूती के लिए कार्य कर रही है और साथ ही साथ डा शिव कुमार डहरिया श्रम व नगरीय प्रशासन मंत्री के विशेष सहयोग से छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के जीवन में ख़ुशहाली देखने को मिल रही है ज्ञात होकि विगत 29 जनवरी को श्रम कल्याण मण्डल छत्तीसगढ़ की बैठक विभागीय मंत्री डा शिव कुमार डहरिया जी की अध्यक्षता में रखी गई थी इस बैठक में श्रम कल्याण मंडल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को छत्तीसगढ़ के महान विभूतियों के नाम पर नामकरण हेतु प्रस्ताव पारित किया इसी दौरान हरप्रसाद साहू सदस्य श्रम कल्याण मण्डल सहित सदस्य द्व्य झुमुकलाल साहू व श्रीमती अम्बालिका साहू ने श्रमिक खेलकूद योजना का नाम माता कर्मा के नाम पर रखने का माँग किया जिसका समर्थन सफी अहमद अध्यक्ष श्रम कल्याण मण्डल व केशव बंटी हरमुख उपाध्यक्ष तथा सदस्यों ने किया इसी तरह उपस्थित सदस्यों की सहमति से श्रम कल्याण मण्डल ने मिनिमाता मेघावी शिक्षा प्रोत्साहन योजना,स्व. करुणा शुक्ला निःशुल्क सिलाई मशीन वितरण योजना,स्व महेंद्र कर्माश्रमिक दुर्घटना सहायता योजना,स्व नंदकुमार पटेल निःशुल्क सायकल वितरण योजना,स्व एम एस सिंहदेव शैक्षणिक छात्रवृति योजना,स्व मोतीलाल वोरा स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण शिविर योजना,स्व विद्याचरण शुक्ल खेलकूद प्रोत्साहन योजना,स्व चंदूलाल चंद्राकर निःशुल्क वैशाखी/केलिपर्स/ट्रायसायकल एवम् श्रवण यंत्र योजना व शहीद अलानुर भिनसरा सिलिकोसिस आर्थिक एवम् पुनर्वास योजना करने मंत्री डा शिव कुमार डहरिया जी से किया गया जिस पर तत्काल स्वीकृति देते हुए योजनाओं का नामकरण किया गया ज्ञात हो कि इस दौरान साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा के नामकरण होने पर हरप्रसाद साहू ने सफी अहमद अध्यक्ष श्रम कल्याण मण्डल व डा शिवकुमार डहरिया जी विभागीय मंत्री तथा भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को साहू समाज के तरफ़ से आभार व्यक्त किया है तथा महानविभूतियों को नामकरण के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित करने पर साधुवाद दिया है