पामगढ़
प्राथ शाला गजपुरवा पारा लोहर्सी में रानी अवंतीबाई का बलिदान दिवस मनाया गया

पामगढ़ :- शासकीय प्राथमिक शाला गजपुरवा पारा लोहर्सी में रानी वीरांगना अवंतीबाई का बलिदान दिवस मनाया गया। जिसमें शाला के प्रधान पाठक गनेशी बंजारे के द्वारा रानी अवंतीबाई बाई के जीवन परिचय से बच्चों को अवगत कराया गया तथा बच्चों के द्वारा अवंतीबाई के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य रूप से कक्षा चौथी से पूजा चौहान और हुसैन भैना ने अभिनय किया साथ में बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई जिससे बच्चों को देशभक्ति की प्रेरणा मिली। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाला के प्रधान पाठक गनेशी बंजारे, शाला के बच्चे, सफाई कर्मचारी, रसोइया, और शाला प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल रहे।