पामगढ़ में बाज़ार में तेज गाड़ी चलाने से मना करने पर 2 बच्चों का फोड़ा सिर, हुआ लहूलुहान, मामला दर्ज़
जांजगीर चांपा :- पामगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले बाज़ार में तेज रफ़्तार से बाइक चलाने वाले को मना करने से युवक को गुस्सा आ गया| उसने मना करने वाले 2 बच्चों का सिर हाथ में पहले चुडा से फोड़ दिया| दोनों बच्चे लहूलुहान हो गए| दोनों के परिजनों ने इसकी शिकायत थाना में की है| जिस पर पूलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है| घटना ग्राम सेंदरी की है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेंदरी निवासी धनपतलाल खरे पिता ननकीराम खरे उम्र 45 साल ने शिकायत दर्ज़ कराई है जिसमे बताया है की दिनांक 23/03/2024 को शाम करीब 06.30 बजे मै अपने घर पर था तभी मेरा भतीजा चंदन सिंह खरे अपने छोटे भाई हेमंत कुमार खरे के साथ मेरे घर आया और बताया कि हम लोग शाम करीब 06.00 बजे गांव के बाजार पास खड़े थे तभी गांव का चन्द्रमणी ऊर्फ मितवा कश्यप अपने मोटर सायकल को हमारे सामने से काफी तेज गति से चलाकर निकाला मेरे द्वारा गाड़ी को तेज गति से चलाने से मना करने पर मुझे अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये अपने हाथ मे पहने चूड़ा से मेरे सिर को मारा है तथा मेरा भाई हेमंत कुमार खरे बीच बचाव करने आया तो उसको भी चन्द्रमणी ऊर्फ मितवा कश्यप हाथ मे पहने चूड़ा से उसके सिर मे मारा है जिससे मेरे तथा मेरे भाई हेमंत कुमार खरे के सिर मे चोट लगकर खून निकला है। घटना को दुर्गेश पटेल, विष्णु पटेल एवं पावेल खरे देखे सुने व बीच बचाव किये है|