रायपुर

आयकर विभाग के 1823 करोड़ के नोटिस के विरोध में सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, कल प्रदेशभर में करेंगे प्रदर्शन

रायपुर :- आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस को दिए गए 1823 करोड़ के नोटिस के विरोध में कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी. केंद्र सरकार के खिलाफ 30 मार्च को सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, भाजपा द्वारा भारतीय लोकतंत्र को विफल करने विपक्षी दलों का दमन किया जा रहा. विपक्ष को आर्थिक रूप से कमजोर करने साजिश की जा रही है. पिछले महीने फरवरी में राष्ट्रीय आम चुनाव की पूर्व संध्या पर प्रमुख राष्ट्रीय विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने का अवैध प्रयास एक महीने से अधिक समय तक चला. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को आईटी विभाग से 1823.08 करोड़ का भुगतान करने के लिए ताजा नोटिस मिला. पहले ही आईटी विभाग ने कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते से जबरन 135 करोड़ रुपए निकाल लिए हैं

सुशील आनंद ने कहा, लोकतंत्र पर इस गंभीर हमले और महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस पार्टी पर कर आतंकवाद थोपे जाने के विरोध में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 30 मार्च को बड़े पैमाने पर सार्वजनिक रूप से मशाल जुलूस निकाला जाएगा. साथ ही विरोध प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया है. अगले दिन स्थानीय वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों को शामिल करते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीद्वारों के नेतृत्व में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News