जांजगीर-चांपा
लोकसभा निर्वाचन-2024 व्यय प्रेक्षक श्री पवन कुमार ने शिवरीनारायण चेक पोस्ट पहुंचकर स्थैतिक निगरानी दल द्वारा किए जा रहे कार्यों का किया औचक निरीक्षण
जांजगीर चांपा :- व्यय प्रेक्षक श्री पवन कुमार ने शिवरीनारायण चेक पोस्ट पहुंचकर स्थैतिक निगरानी दल द्वारा किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसएसटी टीम से चेक पोस्ट पर सभी वाहनों को रूकवाकर जांच करने के निर्देश दिए। चेक पोस्ट पर तैनात टीमों को सजग एवं सर्तक रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने कहा । व्यय प्रेक्षक ने चेक पोस्ट में संधारित पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देशित किया।