दिल्ली

PM मोदी ने UCC लाने की घोषणा की, जीरो बिजली बिल का प्लान, गैस पाइप लाइन से सस्ती रसोई गैस और 3 करोड़ नए घर देने का किया वादा

नई दिल्ली :-  2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपना संकल्प पत्र ( Sankalp Patra) जारी किया। इसे मोदी की गारंटी (Modi ki guarante) नाम दिया गया है। दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। पीएम मोदी लोगों को संबोधित कर कर रहे हैं।

BJP Sankalp Patra: बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, अगले पांच साल तक मिलेगा मुफ्त राशन, जानें घोषणा की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में देश के लोगों से एक बार फिर से UCC (Uniform Civil Code) लाने की घोषणा की। साथ ही जीरो बिजली बिल का प्लान, गैस पाइप लाइन से सस्ती रसोई गैस, 3 करोड़ नए घर देने, 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज, देश में तीन और बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाने का वादा किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है! पिछले दस वर्षों में भारत के लगभग 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर निकल आये हैं। यह काम करने के परिणामोन्मुख दृष्टिकोण के प्रति भारतीय जनता पार्टी की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रमाण है। भारत आज Women Led Development में दुनिया को दिशा दिखा रहा है।

दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता

प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के संकल्प पत्र का अनावरण करते हुए कहा कि 10 वर्षों में हमने दिव्यांगजनो के लिए अनेक सुविधाएं दी है। दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार उन्हें आवास मिल सके, इसके लिए विशेष रूप से काम किया जाएगा।

बीजेपी के संकल्प पत्र में पीएम के वादे

वन नेशन वन इलेक्शन लागू करने का वादा।

नारी वंदन अधिनियम लागू करेंगे।

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू करेंगे।

रेलवे में वेटिंग लिस्ट खत्म करने का वादा।

दुनियाभर में रामायण उत्सव का वादा।

2036 तक भारत में ओलंपिक कराने का वादा।

योग को ऑफिशियक सर्टिफिकेट देने का वादा।

पेट्रोल के आयात को कम करने का वादा।

अयोध्या का और विकास किया जाएगा।

शहरों को और लिबरल बनाएंगे।

कचरे के ढेर से मुक्ति और स्वच्छ भारत के लिए मिशन मोड में काम करेंगे।

सभी को स्वच्छ जल का वादा।

शून्य बिजली बिल के लिए काम करेंगे।

गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना 2029 तक देने का वादा।

70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का वादा।

मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए की जाएगी।

गरीबों को 3 करोड़ घर दिए जाएंगे।

एक राष्ट्र, एक चुनाव और एक सामान्य मतदाता सूची प्रणाली शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News