अकलतरा सार्वजनिक जगह में धारदार तलवारनुमा हथियार लहराता हुआ युवक गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से एक लोहे का तलवार नुमा चाकू हथियार बरामद
आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कर कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
जांजगीर चांपा :- वार्ड नंबर 14 अकलतरा सार्वजनिक जगह पर में रितेश उर्फ भुरू द्वारा एक लोहे का तलवार नुमा चाकू हथियार लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगो को भयाक्रांत कर रहा है, कि सूचना से *श्री विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में तत्काल अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से का एक लोहे का तलवार नुमा चाकू हथियार बरामद किया जाकर आरोपी रितेश उर्फ भुरू निवासी वार्ड नंबर 14 अकलतरा के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 203/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 15.04.24 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी दिनेश कुमार यादव, सउनि अरूण सिह राजेन्द्र क्षत्रिय, प्र.आर. शरीफुद्दीन खान सैनिक गजेन्द्र पाटले का सराहनीय योगदान रहा।