कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन टीम के कार्यों की लगातार मानिटरिंग करने के दिए निर्देश
अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें – कलेक्टर
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्य के सुचारू संपादन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मतदान केंद्रों में पेयजल, बिजली, रैम्प, साफ-सफाई सहित अन्य सभी मुलभूत सुविधाएं सुनिश्चत करने कहा। साथ ही दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पोस्टल बैलेट (डाकमत पत्र) के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं से कोई मतदाता वंचित न रहे और होम वोटिंग के आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने एवं वीडियोग्राफी करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में सभी अनिवार्य रूप से उपस्थित हो और गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें।
कलेक्टर ने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन टीम के दल के कार्यों की लगातार मानिटरिंग करें। उन्होंने निर्वाचन सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सी-विजिल, निर्वाचन के दौरान कंट्रोल रूम, चिकित्सकीय दल, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण के संबंध में जानकारी लेते हुए अवाश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।