लोकसभा निर्वाचन 2024, आज 67 अधिकारी-कर्मचारियों ने किया डाक मतपत्र से मतदान
जाजगीर-चांपा :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं अनुपस्थित अनिवार्य सेवा के निर्वाचक के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। आज नवीन ऑडिटोरियम भवन जिला पंचायत के बाजू में जाजगीर के सुविधा केन्द्र में अनिवार्य सेवा मतदाताओं ने लाइन में लग कर डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। उप संचालक सांख्यिकी श्रीमती पायल पाडेय ने बताया कि डाक मत पत्र सुविधा केंद्र में आज 67 अधिकारी, कर्मचारी ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया है एवं 10 ईटीपीबी के माध्यम से मत पत्र प्राप्त हुए।
06 मई तक कर सकते हैं मतदान
इसी प्रकार सुरक्षा बल, कोटवार एवं अन्य जिले के अधिकारी, कर्मचारी के लिए 29 अप्रैल से 3 मई प्रात 9 बजे से शाम 5 बजे तक नवीन ऑडिटोरियम भवन जिला पंचायत के बाजू में जाजगीर जिले के मतदान कर्मी 29 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्वामी आत्मानंद अग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमाक 01 जांजगीर, अनिवार्य सेवा के मतदात्ता कर्मचारियों पोस्टल वोटिंग सेंटर, रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय जाजगीर में 01 मई से 3 मई तक प्रात 9 बजे से शाम 5 बजे तक एवं जिले के छुटे हुए अन्य मतदाता 04 मई से 06 मई तक प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक पोस्टल वोटिंग सेंटर, रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय जांजगीर में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।