श्री राधा कृष्ण जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह कमलवंशी कंवर समाज द्वारा नवनिर्मित मंदिर में 10 एवं 11 मई को होगी धार्मिक आयोजन संपन्न
शिवरीनारायण :- धर्म एवं अध्यात्म की नगरी के नाम से जाना जाता है मंदिरों का शहर है जहा भगवान श्री शबरी नारायण,जगन्नाथ,श्री राम जानकी,अन्नपूर्णा देवी,हनुमान ,गायत्री माता,दुर्गा देवी,काली मैया ,ग्राम देव ठाकुर देव ,ग्राम देव कुर्रू पाठ सहित अनेक मंदिर देवालय है प्रति दिन नगर में पर्यटक दर्शन लाभ हेतु पहुंचते है श्री राम वन पथ गमन के चलते विकास कार्य तेजी से हो रहा है इसी कड़ी में धार्मिक नगरी में एक और मंदिर की नाम नए रंग रूप में जुड़ने जा रहा है कमल वंशी कवर समाज के द्वारा श्री राधा कृष्ण जी की मंदिर को भव्य आकर्षक मनमोहक बनाई गई है महानदी किनारे शबरी सेतु के समीप गर्भगृह में भगवान श्री राधा कृष्ण जी को विराजित कर बड़े विधि विधान के साथ 10 मई को कलश यात्रा और वेदी पूजन और 11 मई को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ आहूत की जाएगी समाज के द्वारा समाज के द्वारा आवश्यक तैयारियां कर ली गई है वही समाजसेवी अंजान सिंह कंवर ने सभी धर्म अनुरागी से निवेदन की है अधिक से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित होए।