सक्ती में 21 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई से
सक्ती :- संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार व कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के मार्गदर्शन में तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग सक्ती के संयुक्त तत्वाधान में 21 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई से किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण शिविर में सक्ती जिले के जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ी शामिल हो सकते है। उपरोक्त खेल प्रशिक्षण शिविर में सिर्फ सक्ती जिले के बालक व बालिका खिलाड़ी जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है, उक्त खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकते है। इस प्रशिक्षण शिविर में निम्नांकित खेल विधा बैडमिंटन, बालीबाल, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स तथा ओलंपिक में शामिल खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण 20 मई 2024 से 09 जून 2024 तक सुबह 5 बजे से 7 बजे तक और शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक नंदेली मैदान सक्ती में आयोजित किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को सुबह शाम खेल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने उक्त प्रशिक्षण शिविर का सुव्यवस्थित आयोजन कराए जाने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।