जांजगीर-चांपा

कस्तुस्बा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

जांजगीर-चांपा :- जांजगीर-चांपा के 05 व जिला सक्ती के 02 कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु आवेदन 20 मई 2024 से 31 मई 2024 तक आमंत्रित किया गया है। इच्छुक छात्राएँ व उनके अभिभावक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर कार्यालयीन समय में अपने निकटतम विकासखण्ड में स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अधीक्षिका कार्यालय में उपस्थित हो कर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि जिला जांजगीर-चांपा में विकासखण्ड अकलतरा में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हरदी, विकासखण्ड बलौदा में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहरिया, विकासखण्ड बम्हनीडीह में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा, विकासखण्ड नवागढ़ में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बरगांव, विकासखण्ड पामगढ़ कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय ससहा, एवं जिला सक्ती के विकासखण्ड जैजैपुर कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चिस्दा, विकासखण्ड सक्ती कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नगरदा में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं को निःशुल्क आवासीय सुविधा, भोजन व्यवस्था, गणवेश पाठ्य पुस्तक, दैनिक उपयोग की वस्तुएँ शासन के निर्देशानुसार उपलब्ध कराई जाती है। इन विद्यालय में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग में गरीबी रेखा के नीचे आउट ऑफ स्कूल व अनाथ बच्चो एकल अभिभावक के छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News