समर कैंप के माध्यम से जारी है बच्चों का सिखना-सिखाना

जांजगीर चांपा :- कलेक्टर आकाश छिकारा जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज जिला परियोजना अधिकारी आर के तिवारी के निर्देश एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक पामगढ़ के मार्गदर्शन में पीएमश्री प्राथमिक शाला बारगांव संकुल केंद्र मेऊ में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में बच्चों के साथ सीखने-सिखाने की गतिविधियों को शामिल करतें हुए 10 मई से सुबह 7 बजे से 9:30 बजे तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहल लाल कौशिक व सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे. आर. सारथी द्वारा किया गया। बच्चों के साथ हर दिन थीम आधारित भाषाई एवं गणितीय कौशलों के विकास के लिए खेल, कहानी, कविता, चित्र पठन, पेपर व पत्तियों से कलाकारी, मिट्टी से खिलौने, अपने साथियों को जानना, चित्रकारी, कलर भरना, संगीत, डांस भी शामिल किए जा रहें है। इन सभी गतिविधियों में बच्चे रुचि एवं उत्सुकता के साथ हर दिन शामिल होकर अपने अनुभवों को मौखिक व लिखित रूप में साझा कर रहें हैं। इन सभी गतिविधियों में स्कूल के सभी शिक्षक बच्चों को पूरी सिद्दत व तत्परता के साथ बच्चों को मदद करते हुए आगे बढ़ रहें हैं। साथ ही अजीम प्रेमजी फाऊंडेशन के नवनीत वर्मा ,मंजू बंछोर, सुभाष, रविंद्र चंद्रा का भी सहयोग मिल रहा है। समर कैंप में 75-80 बच्चें रोजाना विभिन्न गतिविधियों में शामिल रहें है।
समर कैंप के दसवें दिन विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहन लाल कौशिक शामिल रहते हुए बच्चों के साथ समर कैंप के दौरान मिट्टी से बनी मूर्तियों का अवलोकन किया साथ ही उनके अनुभवों को सुना व आगे के लिए शिक्षकों व बच्चों को ऐसे ही रचनात्मक कार्यों को करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस समर कैंप के सफल संचालन में ग्राम पंचायत के सरपंच, मध्यान्ह भोजन के रसोईया का भी विशेष योगदान मिल रहा है।